जनपद के 26 मेघावी छात्र-छात्राओं को दिया गया टेबलेट वर्ष 2020 के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले हुए सम्मानित सम्मान समारोह में सांसद- विधायक रहे उपस्थित
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा वर्ष 2020 के मेघावी छात्र-छात्राओं को जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह मे कुल 26 छात्र-छात्राओं को टैबलेट के साथ 21 हजार रुपये का चेक पुरस्कार तौर पर वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने सभी मेघावी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह सम्मान सिर्फ पुरस्कार ही नही बल्कि आत्मबल है जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में कभी किसी छात्रों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़े तो निश्चित रूप अपनी परिस्थिति से उन्हे अवगत करावे वह हर संभव मदद के लिए तैयार है। कुशीनगर विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने” जो पढ़ेगा वह बढ़ेगा ” का नारा देते हुए कहा कि यह पुरस्कार आपके जीवन की बड़ी उपलब्धि को प्रदर्शित करता है यह उपलब्धि हर किसी को नहीं मिलता। आने वाले पीढी के लिए आप लोग आदर्श के रुप मे जाने जायेगे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी कभी भी दबाव में आकर पढ़ाई न करें, बल्कि अपनी इच्छा के अनुरूप विषय व क्षेत्र का चयन करेगे तो निश्चय ही सफलता आपके कदमो मे होगी। फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि उ0प्र0 सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहती है ताकि आप शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ें व अपने क्षेत्र, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया, उन्होंने सभी मेघावी छात्र-छात्राओं को शुभकामना के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह मेअभिषेक गुप्ता, गोपाल पटेल, शिखर, अविनाश सिंह, अदिति द्विवेदी, अंकित पटेल,अहमद अंसारी, अनुष्का सिंह,चित्रा चौबे, कामिनी प्रजापति, खुसी जायसवाल, दीपाली त्रिपाठी, आयान सहित 26 मेघावियों में टेबलेट व चेक का वितरण किया गया।। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा के साथ भाजपा पार्टी के सतीश मणि त्रिपाठी, संजय सिंह मुन्ना, फुल बदन कुशवाहा, रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय, कृणाल राव, जितेंद्र सिंह, शेषमणि गौड, आलोक पांडे सहित छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन आदि उपस्थित रहे ।