28 November, 2024 (Thursday)

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म दिन पर छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन एवं टेवेलट वितरित किया वितरण समारोह का लाइव प्रसारण बुद्ध बालिका महाविद्यालय में दिखाया गया

सिद्धार्थनगर  भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई तथा मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किया। जनपद सिद्धार्थनगर के 200 छात्र छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्मार्ट फोन एवं टेबलेट प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने डीजी शक्ति पोर्टल तथा डीजी शक्ति अध्ययन ऐप का शुभारंभ किया।
जिले में भी महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया
इसी प्रकार बुद्ध बालिका डिग्री कालेज, गौतम पल्ली, भीमापार जनपद- सिद्धार्थनगर में उतर प्रदेश शासन के निर्देश पर लैपटॉप, वितरण का लाइव प्रसारण किया गया, माननीया प्राचार्या महोदया डा0 मनु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डा0 विजय प्रताप यादव, डा0 सरिता प्रजापति, मनीराम बौद्ध, सुनीता गुप्ता, सौम्या श्रीवास्तव, की उपस्थिति रही। अर्जुन पाल, अरविन्द कुमार मिश्रा, उर्मिला के अतिरिक्त कालेज के छात्राओं की भी उपस्थिति रही।
इसी प्रकार समस्त  डिग्री कालेज/आई टी आई/ पॉलीटेक्निक में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा देखा गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *