प्रधानमंत्री से मिले सांसद जगदम्बिका पाल, भेंट की कपिलवस्तु स्तूप की तस्वीर कपिलवस्तु के महत्व और स्थिति से पीएम को कराया अवगत
( सिद्धार्थनगर )। स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के कपिलवस्तु स्तूप की तस्वीर और बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री को कपिलवस्तु स्तूप के महत्व और पर्यटन की दृष्टि से किए जा सकने वाले विकास के बारे में अवगत कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बृहस्पतिवार को स्थानीय सांसद एवं वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं भगवान गौतम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के स्तूप का फोटो भेंट कर सानिध्य प्राप्त किया। सांसद जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि उनके संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के अंतर्गत कपिलवस्तु जो “भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है जहां पर महात्मा बुद्ध, सिद्धार्थ के रूप में अपने बचपन के 29 वर्ष व्यतीत किये। वहां पर बौद्ध धर्म के मानने वाले लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष कपिलवस्तु आने में अपना सौभाग्य मानते हैं, इसलिए बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए कपिलवस्तु अत्यंत महत्वपूर्ण है। बताया कि बौद्ध धर्म को मानने वाले लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष सारनाथ, कपिलवस्तु, कुशीनगर एवं श्रावस्ती आते है। उन्होंने प्रधानमंत्री को कपिलवस्तु में पर्यटन की दृष्टि से किए जा सकने वाले विकास के बारे में भी उन्हें अवगत कराया।