27 November, 2024 (Wednesday)

सीवान को हराकर मुजफ्फरपुर की टीम पहुची सेमीफाइनल में नाबाद 41 रन और दो विकेट लेने वाले मुजफ्फरपुर के सोनू को मिला मैन ऑफ द मैच

कुशीनगर । पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित स्व.कृष्णा साहा एवं स्व. विमलेश मल्ल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को ग्रुप-ए का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर और सीवान के बीच खेला गया। इसमें मुजफ्फरपुर की टीम सीवान को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मैच में 41 रनों की नाबाद पारी खेलने और दो विकेट हासिल करने वाले मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार की सुबह सीवान टीम के कप्तान नीतिश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। 19 रन के स्कोर पर मुजफ्फरपुर की टीम का पहला विकेट गिरा तो निशांत और सोनू ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। निर्धारित 25 ओवर के मैच में आठ विकेट खोकर मुजफ्फरपुर की टीम ने 199 रन बनाए। इसमें निशांत ने 41 गेंदों पर 60, सोनू ने 32 गेंदों पर 41 और राहुल ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 19 रनों का सर्वाधित योगदान दिया।  सीवान के गेंदबाज सचिन ने चार, मंयक, राहुल, रवि और पुष्कल ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सीवान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और एक के बाद एक विकेट का पतन होने लगा। सीवान की तरफ से चंदन ने 13 गेंदों पर 12, मंयक ने 11 गेंदों पर 12 व प्रभात ने 22 गेंदों पर 13 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक विकेट पर नहीं टिका और 21वें ओवर की गेंदबाजी में सीवान की टीम 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोनू, अमित, सुमन और एजाज ने दो-दो, आशीष और सुमन ने एक-एक विकेट चटकाए। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नाबाद 41 रन की पारी खेलने और दो विकेट हासिल करने वाले सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोबाइल फोन और स्पोर्ट्स शूज देकर सरदार इंद्रजीत सिंह उर्फ मोंटी सालूजा ने पुरस्कृत किया। अंपायर दुर्गेश और राहुल रहे जबकि कमेंट्री प्रिंस तिवारी व स्कोरिंग अभिषेक गैरी के साथ डिजिटल स्कोरर कौशल दुबे रहे। इससे पूर्व नगरपालिका पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमार वर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पल्लवी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। चेयरमैन ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम को मायूस होने की बजाय और बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान सभासद नीरज सिंह बिट्टू, सतीश साहा, शमशेर मल्ल, पाली चौरसिया,  लिंकन सिंह, सुरेश चौरसिया, अजय साहा, ऋषिकेश मिश्र, मुन्ना अली, गोल्डी जायसवाल, सज्जाद अली, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *