27 November, 2024 (Wednesday)

देश के 4600 नगर निकायों के अध्यक्षों को प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधित

कुशीनगर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन के वर्चुअल आयोजन का लाइव प्रसारण आज नपा के जलकल भवन कार्यालय में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम के दौरान देश भर की  4600 नगर निकायों के अध्यक्ष व महापौरों ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पीएम ने देश भर के सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में हुए इस लाइव कवरेज कार्यक्रम में नपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण2022 के लिए ब्रांड अम्बेसडर बनाये गए कैप्टेन लालबहादुर त्रिपाठी की उपस्थिति भी रही। अपने सम्बोधन में अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकारें राज्य सहित पूरे राष्ट्र का आधुनिकीकरण उसकी पुरातन सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखते हुए कर रही हैं। स्वास्थ्य शिक्षा रक्षा के अलावा आधारभूत ढांचे में हो रहे विकास के लिए उन्होंने सरकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, सभासद गण अतुल मिश्रा सुरेश चौरशिया  राजकुमार चौरसिया, अब्दुल्ला,सोनूयादव चंदन जायसवाल रामाश्रय गौतम, करीम, डेविड, लिंकन सिंह, सुभाष सोनी, मंसूर के अलावा मानस मिश्र, अभय मारोदिया,अनूप गौड़ अमित तिवारी  भास्कर शर्मा, आकाश वर्मा, श्याम साहा, उज्ज्वल वर्मा, सचिन साहाआनन्द रावत, विनय मद्धेशिया सहित नपा के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *