27 November, 2024 (Wednesday)

‘सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए इसका जवाब देना होगा’

भारतीय क्रिकेट में इस समय क्या चल रहा है, ये अब जगजाहिर है। विराट कोहली वनडे टीम की कप्तानी जाने के बाद से रूठे-रूठे नजर आ रहे हैं। ऐसे में बयानबाजी का दौर चल रहा है। विराट कोहली बीसीसीआइ को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। बीसीसीआइ विराट कोहली के खिलाफ बयान दे चुकी है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आगे आना चाहिए और सारी चीजों को स्पष्ट करना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट में विवाद बुधवार 15 दिसंबर की दोपहर बाद से शुरू हुआ, जब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर निकलने से पहले प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि उनसे सौरव गांगुली ने कभी भी ये नहीं कहा कि उन्हें t20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए। वहीं, सौरव गांगुली ने हाल ही में एक वेबसाइट से कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले जब उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कही थी तो उन्होंने विराट को रोकने की कोशिश की थी।

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए इसका जवाब देना होगा। वह बीसीसीआइ के अध्यक्ष हैं और कोहली का सार्वजनिक रूप से उनका खंडन करना कोई छोटी बात नहीं है। एक तरफ गांगुली ने कहा कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन कोहली ने अब सामने आकर दावा किया है कि बीसीसीआइ की ओर से किसी ने भी उनसे इस बारे में बात नहीं की। ये दो बिल्कुल विपरीत बयान हैं। यह अशांति है।”

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ था। इसी दिन इस बात की घोषणा हुई थी कि चयनकर्ताओं ने अब सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना है। इससे साफ हो गया था कि विराट कोहली से कप्तानी छीनी गई है। वहीं, प्रेस कान्फ्रेंस में विराट कोहली ने बताया कि टीम के चयन से डेढ़ घंटा पहले उनको ये बात मालूम हुई थी कि वे अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *