गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होगा BSF का ऊंट दल, अभी मुख्य अतिथि पर बरकरार है संशय
सीमा सुरक्षा बल (BSF) का प्रसिद्ध ऊंट दल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के ‘डेयर डेविल’ बाइकर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जैसे अन्य अर्धसैनिक बलों के मार्चिग दस्ते गणतंत्र दिवस परेड-2022 में भाग लेंगे, जिसका आयोजन यहां नव-निर्मित सेंट्रल विस्टा में किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इन बलों की छह टुकड़ियों को रक्षा मंत्रालय के परामर्श के बाद अगले साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई है।
गृह मंत्रालय की कार्यक्रम संबंधी इकाई के निर्देश के अनुसार, घुड़सवार बैंड के साथ बीएसएफ का ऊंट दल, दिल्ली पुलिस की बैंड टीमों के साथ मार्चिग दस्ते, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की बाइक सवार प्रदर्शनी टीम भी पहली बार वार्षिक आयोजन में भाग लेगी।
मध्य एशियाई देशों के नेता हो सकते हैं मुख्य अतिथि
भारत आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में मध्य एशियाई देशों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है। यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब भारत इस क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को विस्तार दे रहा है।इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य और ताजिकिस्तान के नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने अन्य विकल्पों के चयन की संभावना से इन्कार नहीं किया और कहा कि मेहमानों की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
इस साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन नहीं आ सके थे। वहीं साल 2020 में गणतंत्र दिवस समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे और इस समारोह में शामिल होने वाले ब्राजील के तीसरे राष्ट्रपति थे। 2019 में गणतंत्र दिवस परेड में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि थे, जबकि 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।