रोल प्रेक्षक ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगति की गहन समीक्षा की
श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के रोल प्रेक्षक/आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामाविलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा बैठक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इसके साथ ही उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर आधारभूत/मूलभूत सुविधाएं जो उपलब्ध है, सूचीबद्ध कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मंशानुसार सभी मतदेय स्थलों पर आने-जाने के लिए रास्ता, मतदेय स्थल की बाउंड्री वाल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए रैम्प की भी व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मतदेय स्थलों पर भ्रमण के दौरान जो भी कमी इंगित होती है, उन्हें सूचीबद्ध कर समय रहते दुरूस्त करा दिया जाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जनपद में कुल 779711 मतदाता है। जिनमें से पुरूष मतदाता 416745 व महिला मतदाता 362941 है। फार्म-06 नाम बढ़ाने हेतु 33009 प्राप्त हुए है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जन किये जाने हेतु 12328 फार्म-7, 477 फार्म-8 तथा 596 फार्म-8ए प्राप्त हुए है। वर्तमान समय में जनपद का ई0पी0 रेसियो 58.12 प्रतिशत तथा जेण्डर रेसियो 878.14 पाया गया। रोल प्रेक्षक/आयुक्त द्वारा प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 को डाटा इन्ट्री को आयोग द्वारा नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस दौरान आयुक्त ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से किसी भी प्रकार की सुझाव/समस्या के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई। जिस पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने आयुक्त को अवगत कराया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हम लोगों द्वारा पूरी सहायता की जा रही है, जिसमें कोई समस्या नही है।
आयुक्त ने सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची शुद्ध होगी तो निश्चित ही चुनाव पारदर्शिता, निर्भीक, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राजकुमार ओझा, सपा के नगर अध्यक्ष शिबु राइनी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नसीम, कांग्रेस के जिला महासचिव चन्द्रपाल सिंह यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, आर0पी0 चौधरी, आशुतोष कुमार, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, पूर्ति निरीक्षक राम नरेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अखिलेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सुनीता वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी गिलौला राजीव कुमार ओझा उपस्थित रहे।