लोकसभा में उठा कपिलवस्तु के विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रगति का मुद्दा सांसद जगदंबिका पाल ने नियम 377 के तहत उठाया मुद्दा स्वदेश दर्शन योजना में शामिल है कपिलवस्तु
( सिद्धार्थनगर )। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल ने सोमवार को लोकसभा के प्रश्न काल के दौरान कपिलवस्तु के विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रगति से सम्बंधित प्रश्न उठाया।
सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि हमारी सरकार के द्वारा बुद्ध सर्किट के अंतर्गत हमारे संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु को स्वदेश दर्शन योजना में लिया गया स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 491 करोड़ रुपये का कार्य किया जा चुका है इसके अंतर्गत कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बन रहे हेलीपैड के कार्य प्रगति एवं नई योजनाओ के बारे में पूछा जिसपर माननीय मंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वाशन दिया साथ ही साथ लोक सभा के नियम 377 के अंतर्गत बौद्ध सर्किट एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए प्रश्न पूछते हुए कहाँ कि आजादी के बाद पहली बार पूरे देश में डिफेंस कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया गया है। पर्यटन एवं आस्था की दृष्टि से पूरे देश में बौद्ध सर्किट बनाने का निर्णय लेकर पूरे विश्व में बौद्ध धर्म के मानने वालों का ध्यान आकृष्ट किया है फलस्वरूप पूरे विश्व से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी उत्तर प्रदेश के सारनाथ (वाराणसी) कुशीनगर, कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर) एवं श्रावस्ती प्रतिदिन आते है। बौद्ध धर्मावलंबी वाराणसी के सारनाथ से यात्रा शुरू करके कुशीनगर, कपिलवस्तु एवं श्रावस्ती होते हुए लखनऊ तक जाते है, जिसके लिए वाराणसी के सारनाथ से कुशीनगर, कपिलवस्तु, श्रावस्ती होते हुए लखनऊ तक बौद्ध सर्किट एक्सप्रेसवे का फोर लेन कंक्रीट के अंतर्गत निर्माण होना आवश्यक है। जिसके लिए जगदम्बिका पाल जी ने भारत सरकार से उक्त बौद्ध सर्किट फोर लेन के निर्माण की मांग किया जिससे दुनिया के देशों से आने वाले बौद्ध धर्मावलंबियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।