26 November, 2024 (Tuesday)

भारत में 5 विकेट लेने वाला न्यूजीलैंड का सबसे उम्रदराज स्पिनर बना ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को दी चोट

भारतीय टीम के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने जोरदार वापसी की। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में वानखेड़े के मैदान पर उतरे भारत को एक अकेले गेंदबाज ने नुकसान पहुंचाया। पहले दिन चार विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत रोमांचक हुई। दिन के दूसरे की ओवर में पहले रिद्धिमान साहा आउट हुए और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन क्लीन बोल्ड हो गए। कमाल की बात यह रही कि बोल्ड होने के फैसले को उन्होंने चुनौती दी और रिव्यू ले लिया। एजाज ने टीम को पहले दिन चार सफलता दिलाई थी और दूसरे दिन खेल शुरू होने के साथ ही दो सफलता दिलाई।

एजाज पटेल ने किया कमाल

टेस्ट क्रिकेट में एजाज न्यूजीलैंड की तरफ से भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्र दराज गेंदबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज इकबाल कासिम टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्र दराज गेंदबाज हैं। 33 साल 219 दिन की उम्र में उन्होंने ऐसा किया था। एजाज ने 33 साल 43 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ पांच विकेट चटकाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 32 साल 189 दिन में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ग्राहम लाक ने ऐसा किया था।

एजाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

भारत को खिलाफ मुंबई में पहली पारी में 6 विकेट झटकने के साथ ही एजाज ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का कमाल किया था। दूसरे दिन के खेल में छठा विकेट हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *