साउथ अफ्रीका में चला इस 26 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, शतक ठोककर दिखाया अपना दम
इंडिया ए टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दोनों देशों के बीच अभी पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। अभिमन्यु ईश्वरन के साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा ने 48 रन की पारी खेली जबकि कप्तान व दूसरे ओपनर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 96 रन बनाए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 509 रन बनाए।
अभिमन्यु ईश्वरन ने लगाया शतक
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ने बेदतरीन तरीके से धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी ठोक दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और निडर तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रियांक पांचाल के साथ मिलकर 142 रन की शतकीय साझेदारी भी की। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ मिलकर 42 रन की साझेदारी की। उन्होंने इस पारी में 209 गेंदों का सामना करते हुए कुल 103 रन बनाए। हनुमा विहारी ने भी इस मैच की पहली पारी में 25 रन बनाए।
26 साल के उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज अभिमन्यु ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.57 मैचों में 4401 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक कुल 13 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 233 रन रहा है। वहीं 62 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 48.72 की औसत से 2875 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है। वहीं 21 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 554 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 107 रन है जबकि उनका औसत 39.57 का है।