पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, रिषभ पंत और इशान किशान के पास अनुभव नहीं, इस खिलाड़ी से तुलना बेकार



भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में दमदार खेल दिखाते हुए 3-0 से जीत हासिल की। कीवी टीम का क्लीन स्वीप करने के साथ भारतीय टीम ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाया। अच्छी बात यह रही कि जिसे भी मौका मिला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। रिषभ पंत और इशान किशन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बटट ने बयान दिया। उन्होंने कहा सूर्यकुमार के पास घरेलू मुकाबले खेलने का लंबा अनुभव है इस वजह से उनकी तुलना नहीं हो सकती।
सलमान ने कहा, “सूर्यकुमार यादव ने अब तक काफी सारे घरेलू मुकाबले खेले हैं। वह तीस साल से उपर के खिलाड़ी हैं। इस उम्र में बल्लेबाज आम तौर पर बहुत ज्यादा परिपक्व हो जाते हैं। आप उनकी तुलना इशान किशन या रिषभ पंत के अनुभव के साथ नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ये दोनों उनके मुकाबले बेहद युवा लड़के हैं और कम अनुभवी खिलाड़ी भी। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव बाकी खिलाड़ियों के ज्यादा निरंतरता दिखाएंगे और वक्त के साथ ज्यादा से ज्यादा उपलब्धियां हासिल करेंगे।”
वेंकटेश अय्यर के सवाल पर भट्ट ने कहा, “वेंकटेश काफी अच्छे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की और गेंदबाजी में भी ठीक थे। वो भारतीय क्रिकेट के उभरते आलराउंडर हैं। जिस तरह से उनकी फिजीक है, जैसे वो दिखते हैं वो तीनों ही फार्मेट में भारतीय टीम के आलराउंडर साबित हो सकते हैं। लेकिन यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह से अपने क्रिकेट को आगे बढ़ाते हैं। मुझे तो लगता है यह काफी जबरदस्त खिलाड़ी है। बैटिंग में तकनीक अच्छी और और गेंदबाजी में रफ्तार भी है और वह इस और बेहतर कर सकते है।”
साथ में उन्होंने कहा कि जिस तरह से रितुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। लगातार उनका खेल जैसे चल रहा है भारतीय टीम में उनकी जगह जल्दी बनगी। ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाए ये बहुत ही मुश्किल होगा।