24 November, 2024 (Sunday)

Airtel ने कीमत बढ़ाने का किया ऐलान, जानिए कितने रुपये महंगे हुये कॉलिंग और डेटा प्लान

टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार कई प्री-पेड टैरिफ प्लान में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे टैरिफ वॉइस प्लान, अनलिमिटेड वॉइस प्लान और डेटा टॉप-अप की कीमत में इजाफा हो गया है। Airtel के एंट्री लेवल टैरिफ वॉइस प्लान की कीमत में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि अनलिमिटेड वॉइस बंडल प्लान में करीब 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

टैरिफ बढ़ोतरी की क्या रही वजह 

Bharti Airtel की तरफ से प्री-पेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी पर सफाई देते हुये कहा गया कि कंपनी हमेशा से मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को 200 और 300 रुपये के बीच बैलेंस रखना चाहती है। जिससे कंपनी को कैपिटल पर उचित रिटर्न मिल सके। कंपनी को इस तरह के बिजनेस मॉडल से वित्तीय स्वास्थ्य दुरुस्त रखने में मदद मिस सकेगी। कंपनी ने कहा कि इस तरह के ARPU लेवल से कंपनी को नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में निवेश करने में भी मदद मिल सकेगी। इसका फायदा यह होगा कि Airtel को देश में 5G नेटवर्क को रोलआउट करने में मदद मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने Airtel के टैरिफ प्लान को इसी माह नवंबर 2021 से लागू करने का फैसला किया है। नये बदलाव को 26 नवंबर से लागू किया जा सकता है।

रिचार्ज प्लान में क्या हुये बदलाव

अगर रिचार्ज प्लान की बात करें, तो अब Airtel के 79 रुपये वाले प्लान के लिए 99 रुपये देने होंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। हालांकि कंपनी की दावा है कि इस प्लान में 50 फीसदी ज्यादा टॉक-टाइम मिलेगा। इसका वॉइस टैरिफ चार्ज 1 पैसे प्रति सेकेंड होगा। इसी तरह से अनलिमिटेड वॉइस बंडल और डेटा प्लान में बदलाव किया गया है। बता दें कि 79 रुपये वाला Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। जिसमें कंपनी ने बदलाव कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *