प.बंगाल के व्यापारियों की टॉय पार्क को सस्ती जमीन की मांग की
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक व्यापार संगठन ने राज्य सरकार से टॉय (खिलौना) पार्क के लिए सब्सिडी वाली दरों पर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि इस समय घरेलू खिलौना विनिर्माण की मांग काफी बढ़ चुकी है। वहां करीब 15 साल पहले टॉय पार्क स्थापित किया गया था, लेकिन उस समय यह कंपनियों को आकर्षित करने में विफल रहा था।
वेस्ट बंगाल एक्जिम एसोसिएशन (डब्ल्यूबीईए) ने कहा है कि चीन से खिलौनों का आयात घट गया है। एसोसिएशन ने कहा कि ऐसे में खिलौनों का घरेलू स्तर पर विनिर्माण करने की मांग बढ़ रही है। एसोसिएशन ने कहा कि देश का कुल खिलौना उद्योग 13,000 करोड़ रुपये का है। इसमें 75 प्रतिशत हिस्सा चीन का रहता है।
डब्ल्यूबीईए मुख्य रूप से राज्य के व्यापारियों और कुछ विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करती है। एक महीने पहले डब्ल्यूबीईए के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री मलय घटक से मुलाकात कर टॉय पार्क बनाने की अपनी योजना उन्हें सौंपी थी। एसोसिएशन की योजना राज्य की सीमा के पास 20 एकड़ के प्लॉट में टॉय पार्क बनाने की है।