27 November, 2024 (Wednesday)

भारत की कमर तोड़ने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी की आस्ट्रेलिया ने ली खबर, पाकिस्तान का पत्ता साफ

ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पहले विकेट लेने के बाद और फिर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर उन्होंने इसका जश्न मनाया था। हालांकि, ये खुशी बस कुछ दिनों की मेहमान थी और इस खुशी को आस्ट्रेलिया की टीम ने उनसे छीन लिया और गहर जख्म उनको दे दिया।

दरअसल, भारतीय टीम की कमर तोड़ने वाले शाहीन अफरीदी को आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंदर से भी तोड़ दिया होगा। भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले शाहीन अफरीदी ने लगातार तीन छक्के खाकर टूर्नामेंट का समापन किया है, जो उनको ताउम्र याद रहेगा। मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े और पाकिस्तान से मैच छीन लिया। ये तीन छक्के शाहीन अफरीदी के खिलाफ जड़े गए। शाहीन ने इस ओवर से पहले महज 3 ओवर में 13 रन खर्च किए थे, लेकिन इसी ओवर में उन्होंने 22 रन दिए और मैच पाकिस्तान के हाथ से फिसल गया।

भारत के खिलाफ तीन विकेट को छोड़ दें तो शाहीन अफरीदी पूरे टूर्नामेंट में एक से ज्यादा विकेट किसी भी मैच में नहीं चटका पाए हैं। यहां तक कि नामीबिया के खिलाफ शाहीन के विकेट के कालम खाली था। शाहीन को शुरुआत के पहले और दूसरे ओवर में ही विकेट मिल जाता है और अगर नहीं मिलता तो वे आखिरी तक ऐसा ही रहते हैं। ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि उनके करियर में कई बार हुआ है। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने जो जख्म शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान की टीम को दिया है, वो कोई भी नहीं भूलेगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम T20 विश्व कप की एकमात्र टीम थी, जिसने लीग फेज में अपने सारे मैच जीते थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *