24 November, 2024 (Sunday)

Airtel का सबसे बेहतरीन प्लान: बिना लिमिट के 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और ढेर सारे एडिशनल बेनेफिट्स, जानें कीमत

रिलायंस जिया, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया (VI) समेत कई टेलीकॉम कंपनियां नए यूजर्स को लुभाने के लिए कोई न कोई नया प्लान पेश करती रहती हैं| कुछ समय पहले इंडियन टेलीकॉम दिग्गज Jio ने बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आने वाले प्लान की पेशकश कि थी, जो यूजर्स के बीच काफी पॉपूलर हो गए थे| जिसे देखते हुए, Airtel ने भी Jio को कॉम्पिटिशन देते हुए बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्लान लॉन्च किए थे| इस प्लान के जरिए आप पूरे दिन में बिना किसी लिमिट के डेटा का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं| ऐसे तो कंपनी कई सारे प्लान ऑफर करती हैं लेकिन, इनमें से एक है जो काफी सारे बेनेफिट्स के साथ आता है| जिसकी कीमत 456 रुपये है, आइए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में

बिना डेली लिमिट के साथ 50GB डेटा

Airtel के 456 रुपये वाले प्लान में डेटा और कॉलिंग के साथ कई सारे एडिशनल बेनेफिट्स भी मिलते हैं| जी हां, इस प्लान में यूजर्स को बिना डेली लिमिट 50GB डेटा मिलता है उसी के साथ 60 दिन की वैलिडिटी के साथ  अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS का फायदा उठा सकते हैं| आपको बता दें इस प्लान के तहत, यूजर्स को 50GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाता है|

मिलते हैं कई सारे एडिशनल बेनेफिट्स

अब बात करते हैं इस प्लान के एडिशनल बेनेफिट्स की तो आपको इस प्लान में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition) का 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है| इसके अलावा, ग्राहकों को Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री Wynk Music, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेता है|

Airtel का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इसी के साथ, एयरटेल (Airtel) का नो डेली डेटा लिमिट के साथ आने वाले एक और किफायती प्लान है जिसकी कीमत 299 रुपये है| इस प्लान में ग्राहकों को बिना डेली लिमिट 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलते हैं| साथ ही प्लान के तहत, यूजर्स को 30GB डेटा की लिमिट के बाद 50p/MB की दर से चार्ज किया जाता है|  इसके अलावा, अगर प्लान के एडिशनल बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स (HelloTunes) का एक्सेस शामिल है|

नो डेली डेटा लिमिट के साथ 1498 रुपये वाला प्लान

उसके बाद आता है Airtel का सालभर वाला प्लान जिसकी कीमत 1498 रुपये है, जो पूरे 365 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है| इस प्लान में भी कंपनी बिना किसी डेली लिमिट के 24GB डेटा ऑफर करती है, इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600 SMS दिए जाते हैं| एडिशनल बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलता है|

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *