कोरोना टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने के लिए आज राज्यों/केंद्रीय शासित प्रदेशों से बैठक करेंगे मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज कोरोना टीकाकरण को लेकर को राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले ही ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया गया है। इसमें 18 साल से ऊपर के उन लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा, जो अब तक इससे छूटे हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की आज होने वाली बैठक इसी के मद्देनजर बुलाई गई है। ये बैठक वर्चुअली होगी, जिसमें सभी राज्यों से मंत्री समेत अन्य अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते कुछ दिनों से देश में 13 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2021 में शुरू किया था। इस टीकाकरण के जरिए अलग-अलग चरणों में अलग-अलग आय वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। यहांं पर ये भी बता दें कि भारत ने विश्व में सबसे तेजी से 100 करोड़ खुराक देने वाला देश बन चुका है।
अब सरकार इस अभियान को और अधिक तेजी के साथ आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार की कोशिश है कि वो जल्द से जल्द देश में अधिक से अधिक लोगों को इस दायरे में रखते हुए उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करा सके, जिससे देश की अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से घूम सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में अब वैक्सीन की कुल 1,09,63,59,208 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में टीके की 52,69,137
खुराक दी गई हैं।