25 November, 2024 (Monday)

Vi को मिला Nokia का साथ, मिलेगी ये हाई-स्पीड 5G कनेक्टिविटी, क्या छिन जाएगी Jio की बादशाहत?

Vodafone-Idea (Vi) को भारत में 5G ट्रायल के लिए Nokia का साथ मिल गया है। दोनों साथ मिलकर हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर करेंगे। Nokia के सहयोग से Vi ने गुजरात के गांधीनगर में 17 किमी के दायरे में 100Mbps की दमदार स्पीड हासिल की है। बता दें कि Vodafone Idea Limited (VIL) भारत का लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर है, जो Nokia की तरफ से 5G हार्डवेयर सपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है। Vi ने Nokia के साथ मिलकर आज यानी 10 नवंबर को 3.5GHz स्पेक्ट्रम बैंड पर सफलतापूर्वक 5G ट्रायल किया है। जिससे गुजरात के गांधीनगर के ग्रामीण इलाके में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जाएगी। Nokia के सॉल्यूशन के साथ मिलकर Vi 5G ट्रायल के दौरान 100Mbps की टॉप स्पीड हासिल करने का कारनामा किया है। Vi की तरफ से Nokia के AirScale रेडियो पोर्टफोलिया और माइक्रोवेब ई-बैंड का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या छिन जाएगा Jio से नंबर का ताज

इससे पहले भी Vi ने Nokia के साथ मिलकर 5G ट्रायल किया था। उस वक्त Vi ने सबसे फास्ट 9.85 Gbps की स्पीड हासिल की है, जो Jio और Airtel की 5G स्पीड से करीब 10 गुना ज्यादा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी के मामले में Reliane Jio पिछड़ रही है। लेकिन ऐसा नहीं है, यह अभी शुरुआती दौर है, जहां सारी कंपनियां अलग-अलग फ्रिक्वेंसी और अलग हार्डवेयर सपोर्ट पर 5G टेस्टिंग कर रही हैं। ऐसे में अभी से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यह सच है कि मौजूद वक्त में Reliance Jio भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी है। Jio के अलावा Bharti Airtel, MTNL भारत में 5G ट्रायल कर रही है।

Jio और Airtel ने हासिल की 1Gbps की स्पीड 

बता दें कि Jio और Airtel ने 5G ट्रायल के दौरान 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की है। VI ने यह स्पीड बैक एंड डाटा ट्रांसमिशन पर हासिल की है। जिसका मतलब कनेक्टिंग मोबाइल बेस स्टेशन नेटवर्क है। यह 5G ट्रायल गुजरात के गांधी नगर में हुआ था। हालांकि जहां Vi और Airtel 5G ट्रायल के लिए अन्य टेलिकॉम पार्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों जैसे Ericsson, Nokia और Samsung पर निर्भर हैं। वहीं रिलायंस जियो की तरफ से 5G ट्रायल के लिए खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *