26 November, 2024 (Tuesday)

हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, सामने आई वजह

मंगलवार 9 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई इस टीम का हिस्सा आलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं हैं। हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम में क्यों जगह नहीं मिली है, इसका कारण भी सामने आ गया है। हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए बेअसर रहे थे।

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताया है। वेंकटेश अय्यर ने आइपीएल 2021 के दूसरे भाग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं, वे मौजूदा समय में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी दमदार टच में नजर आ रहे हैं। वे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यही कारण है कि उनको पहली बार भारत की टीम में चुना गया है।

अब बात करते हैं कि हार्दिक पांड्या को क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया है। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2021 के पूरे सीजन में गेंदबाजी नहीं की थी। यहां तक कि श्रीलंका के दौरे पर उन्होंने कुछ ही ओवर डाले थे और टी20 विश्व कप 2021 के पहले कुछ मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, क्योंकि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआइ उनको एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में नहीं रखना चाहती है।

चोट के कारण ही हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया गया है। दूसरा कारण ये भी है कि वे बल्ले से भी ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए हैं। आइपीएल 2021 के यूएई लेग में भी हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला था और टी20 विश्व कप में भी वे एक मैच को छोड़कर बाकी मैचों में बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। भारतीय टीम वेंकटेश अय्यर को अब ग्रो करना चाहती है और यही कारण है कि उनको जल्दी टीम में ले लिया गया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *