07 April, 2025 (Monday)

गाँव की प्रतिमाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए सासंद खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है- सासंद

( सिद्धार्थनगर )/सांसद खेल महाकुम्भ 2021 के आयोजन के संबध में  सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं  विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा  गोविन्द माधव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए  सांसद  पाल ने कहा कि गांव की प्रतिभाओ को को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी तथा मा0 खेलमंत्री भारत सरकार  अनुराग ठाकुर द्वारा प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुम्भ 2021 आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 20 नवम्बर 2021 से 24 नवम्बर 2021 तक सांसद खेल महाकुम्भ 2021 का आयोजन किया जायेगा। इससे गांवो के खिलाड़ियों में खेल की भावना बढ़ेगी और खेल संस्कृति विकसित होगी।  सांसद     ने कहा कि राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा तथा 23 नवम्बर 2021 को मा0 अध्यक्ष लोकसभा  ओम बिड़ला जी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
सांसद खेल महाकुम्भ 2021 के आयोजन के संबध में जिलाधिकारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 12 नवम्बर से 17 नवम्बर 2021 तक आनलाइन/आफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी, युवा मंगल दल, स्काउट गाइड, एन0सी0सी0 कैडर तथा खेल संघ के पदाधिकारियों से सहयोग करने की अपील किया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चैधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुंवर, दिलीप चतुर्वेदी, हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चैधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय,जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, खेल संघ के पदाधिकारी- अश्रण प्रजापति, मो0 इब्राहीम, सोनू गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, विद्यासागर साहनी, वीरेन्द्र पाण्डेय, नितेश पाण्डेय, अरूण त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, उपेप्द्र उपाध्याय तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *