24 November, 2024 (Sunday)

जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किए जाने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

कानुपर । जिलाधिकारी, कानपुर नगर विशाख द्वारा प्रतिदिन जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर, वहां किए जाने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज शिवकटरा क्षेत्र में जीका वायरस का एक मरीज मिलने से जिलाधिकारी द्वारा वहां का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे। सर्विलांस सोर्स रिडक्शन, सैंपलिंग तथा उस क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 209 घरों का सोर्स रिडक्शन तथा 1554 घरों सर्विलांस किया गया। इस क्षेत्र में 05 टीमों द्वारा इनडोर फॉगिंग तथा 05 टीमों द्वारा आउटडोर फॉगिंग लगातार की जा रही है। टीम द्वारा 1519 पात्रों को चेक किया गया व् 5 पात्रों को खाली कराया गया तथा सर्विलांस टीम द्वारा 6393 व्यक्तियों से सम्पर्क किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वहां के स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों में साफ पानी को एकत्र न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सफाई कार्य सुनिश्चित कराया जाए। लगातार दवा का छिड़काव करते हुए सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पॉजिटिव आने वाले मरीज की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए सभी का सैंपल लिया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एन0 सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *