23 November, 2024 (Saturday)

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन से की मुलाकात, भारत और ब्रिटेन में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता

ग्लासगो काप-26 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन से द्विपक्षीय मुलाकात की। पीएम मोदी की यह जानसन के दोबारा पीएम चयनित होने के बाद पहली आमने सामने मुलाकात थी जिसमें दोनों नेताओं ने तमाम द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। मोदी और जानसन के बीच कारोबार, अर्थव्यवस्था, हेल्थ, रक्षा और पर्यावरण समेत कुछ दूसरे मुद्दों पर आपसी सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत हुई। दोनों देशों ने द्विपक्षीय रिश्तों के लिए वर्ष 2030 तक का एजेंडा तैयार किया है जिसकी समीक्षा बैठक में की गई।

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि मोदी और जानसन के बीच अफगानिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और हिंद प्रशांत महासागर की स्थिति को लेकर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने खास तौर पर हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शुरू की गई चर्चा पर बातचीत की और इस संदर्भ में हो रही प्रगति पर संतोष जताया। कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी को लेकर किस तरह से एक दूसरे का सहयोग किया जाए, इस बारे में भी चर्चा हुई है।

एफटीए को लेकर हो रही बातचीत में भी यह एक एजेंडा है। मोदी ने ब्रिटिश पीएम को जल्द से जल्द भारत आने का भी न्योता दिया। जानसन इस साल दो बार भारत की यात्रा बनाने के बाद कोरोना की वजह से रद्द कर चुके हैं।बेनेट से हुई अनौपचारिक मुलाकात पीएम मोदी की सोमवार को इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट से भी पहली मुलाकात हुई।

नेपाल, इजरायल, जापान, अर्जेंटीना समेत कई देशों के प्रमुखों से आज होगी बातचीत

हालांकि यह मुलाकात आधिकारिक तौर पर आयोजित नहीं की गई थी लेकिन भारत और इजरायल के अधिकारियों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी और बेनेट के बीच बेहद गर्मजोशी भरे माहौल के फोटो को जारी किये। इजरायली पीएम ने भी अपने ट्विटर हैंडल से मोदी से मुलाकात का एक छोटा वीडिया जारी किया और लिखा कि आखिरकार आपसे मिलना बहुत ही अच्छा रहा।

पीएम मोदी की सोमवार को नेपाल के पीएम शेर बहादुर देऊबा, आस्ट्रेलिया के पीएम स्काट मारीसन व कुछ दूसरे नेताओं से भी संक्षिप्त मुलाकात हुई। देऊबा और बेनेट के साथ पीएम मोदी की मंगलवार को आधिकारिक बैठक होने की संभावना है। इन दोनों के साथ पीएम की यह पहली द्विपक्षीय बैठक होगी।

गौरतलब है कि ग्लासगो में वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए स्काटिश इवेंट कैंपस (एसईसी) में होने जा रहे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते (यूएनएफसीसीसी) के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (COP-26) में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में पीएम मोदी समेत 120 विभिन्न सरकारों के प्रमुख और राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *