ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बांसी इकाई की बैठक सम्पन्न
( सिद्धार्थनगर ) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बांसी इकाई की बैठक आज शनिवार 30अक्टूबर को बासी माघ मेला परिसर मे स्थित स्व.बृजभूषण तिवारी मैरेज हाल के सभागार मे सपन्न हुआ।तहसील इकाई की बैठक संपन्न, ग्रापए ने किया मंथन
दोपहर बाद से चले बैठक मे तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल ऊर्फ गुड्डू बाबा के अध्यक्षता मे लगभग 02 दर्जन जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।महामंत्री उदयभान पाठक ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाये जाने के लिए बैठक की आवश्यकता है।मंडलीय सदस्य राम नरेश चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता के कसौटी पर इस समय आप सबको सही होकर निकलना है।बांसी तहसील के संरक्षक मो. इरफान बाकर ने कहा कि पत्रकारिता संक्रमणीय काल से गुजर रहा है,ऐसे मे जिम्मेदारों को तय करना पडेगा कि कृतिम रूप से पत्रकारिता का खाल ओढे अवांछित तत्वों को बेनकाब करें जिससे पत्रकारिता बचा रहे।इसके अलावा संगठन चलाने के लिए जरूरी धन को इकठ्ठा करने की जिम्मेदारी हम सबका है।संगठन मंत्री कृपा शकर भट्ट ने कहा कि खबरों की तहकीकात करके ही उसको चलाया जाए।मंडल उपाध्यक्ष रितेश वाजपेयी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि संगठन मे सहयोग जरूरी होता है।यहां कोई बडा छोटा नहीं होता है।संगठन को चलाने के लिए बैठक की आवश्यकता होती है।पत्रकारों को निष्पक्ष रहने की आवश्यकता है।मासिक बैठक हर हाल मे होना आवश्यक है।तहसील मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राकेश दूबे को सौपी गई।कौशल किशोर शुक्ल,गंगा स्वरूप पाठक,देवेंद्र धर,राकेश मिश्रा,रिंकू उपाध्याय, रवि पाठक,जितेंद्र द्विवेदी, विवेक पांडेय,रिंकू उपाध्याय, अभिनव मिश्र मनीष श्रीवास्तव, रितिक श्रीवास्तव, विनय पांडेय पंकज श्रीवास्तव, मुकेश धर द्विवेदी उपस्थित रहे।