24 November, 2024 (Sunday)

WhatsApp की चैट अपने आप हो जाएगी गायब, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर

WhatsApp की तरफ से जल्द एक नया फीचर रोलआउट किया जाएगा। WhatsApp के इस नए फीचर को Disappearing Message के नाम से जाना जाएगा। है। WhatsApp के नए फीचर के टर्न ऑन होने पर WhatsApp चैट सात दिनों के भीतर अपने आप डिलीट हो जाएगी। WhatsApp के मुताबिक़ अगर कोई यूज़र 7 दिन तक WhatsApp नहीं ओपन करता है, तो भी भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे। मतलब बार-बार यूजर्स को मैसेज डिलीट नही करना होगा। WhatsApp के नए फीचर को एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा। इसका सपोर्ट व्यक्तिगत चैटिंग के अलावा ग्रुप चैट में भी मिलेगा। WhatsApp के इस फीचर की जानकारी व्हाट्सएप बीटा इंफो के ट्वीटर अकाउंट से मिली है।

कैसे करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले यूजर्स को WhatsApp चैट ओपन करनी होगी।
  • इसके बाद कॉन्टैक्ट नेम पर क्लिक करना होगा।
  • जिस मैसेज को डिस्अपियर करना है, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह मैसेज डिस्अपियर हो जाएगा।क्या होगा खास 
    • WhatsApp Disappearing Message के ऑन होने पर यूजर्स एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए मैसेज भेज पाएंगे। मतलब एक तय समय के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को भेजी गई चैट को अपने आप डिलीट हो जाएगी।
    • वहीं अगर अगर आप टाइम पीरियड सेट नही करते हैं। लेकिन डिस्अपियर मैसेज को ऑन कर रखा है, तो अधिकतम 7 दिनों बाद चैट अपने आप डिलीट हो जाएगी।
    • WhatsApp का प्रीव्यू मैसेज डिलीट नही होगी। हालांकि WhatsApp Disappearing Message की सेटिंग में बदलाव के पहले के भेजे गए मैसेज पर डिलीट नही होंगे।
    • WhatSapp ग्रुप मैसेज में केवल एडमिन ही WhatsApp Disappearing Message ऑन कर सकता है।
    • WhatsApp Disappearing Message ऑन होने पर न सिर्फ टेक्स्ट मैसेज गायब हो जाएंगे, बल्कि मीडिया फाइल्स भी गायब हो जाएंगे। लेकिन अगर आपके फोन में ऑटो डाउनलोड ऑन है तो गैलरी में सेव भी रहेंगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *