शाहजहांपुर में एसआइबी का तंबाकू गोदाम पर छापा, कारोबारियों में मची खलबली
वाणिज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने मंगलवार की शाम तंबाकू गोदामों पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल में तंबाकू का भंडार पकड़ा। करीब दह घंटे की कार्रवाई से कारोबारियों में खलबली मच गई।
वाणिज्य कर एसआइबी की अपर आयुक्त ग्रेड टू वंदन सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त मधुरिमा मित्रा के निर्देशन में टीम गठित हुई। मंगलवार अपराह्न उपायुक्त मीरा श्रीवास्तव व लल्लन मौर्य के नेतृत्व में टीम रुकनपुर गांव पहुंची। यहां तंबाकू की तीन बोगस फर्मों व गोदामों पर छापा मारा। एक प्राइवेट स्कूल में तंबाकू का भंडार मिला। यहां से स्कूल संचालक गायब हो गए। मौके से मिले दस्तावेजों में स्टाक शून्य मिला। जबकि गोदामों में भारी मात्रा में भंडार होना बताया गया है।
गोदाम में ताला डालकर भाग गए कारोबारी
एसआइबी टीम के पहुंचने से पूर्व ही तंबाकू के कारोबारी गोदाम बंद कर भाग गए। इससे टीम को जांच मेें असुविधा रही। जांच की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
कलान से गत वर्ष लाखों का जीएसटी जमा हुआ था। इस बार अभी तक कर शून्य है। इस कारण अपर आयुक्त ग्रेड टू वंदना सिंह ने छापेमारी के दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त के नेतृत्व में टीम की जांच की है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।मधुरिमा मित्रा, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा