पुलिसकर्मियों के नेपाल भागने की आशंका में सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Manish Gupta Murder Case: मनीष हत्याकांड के आरोपित चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी तेज हो गई है। एसआइटी के साथ ही गोरखपुर पुलिस की टीम हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जीआरपी के अधिकारियों को पत्र लिखने के साथ ही फरार चल रहे एक-एक लाख के इनामी चार पुलिसकर्मियों की फोटो भेजी है। अधिकारियों के निर्देश पर गोरखपुर के साथ ही लखनऊ व प्रयागराज अनुभाग के सभी जीआरपी थाने अलर्ट पर हैं।
दारोगा विजय यादव, राहुल दूबे और दो सिपाही अभी पकड़ से हैं दूर
मुख्य आरोपित जगत नारायण सिंह, अक्षय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर पुलिस के साथ ही कानपुर एसआइटी ने दारोगा विजय यादव, राहुल दूबे, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव और आरक्षी प्रशांत कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस की घेराबंदी तेज होने पर आराेपितों ने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से संपर्क तोड़ लिया है।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित ट्रेन से सफर कर रहे हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जीआरपी के अधिकारियों को पत्र लिखकर ट्रेन और स्टेशन परिसर में चेकिंग कराने का आग्रह किया है। पुलिस का शिकंजा कसने पर आरोपित कहीं नेपाल न भाग जाए इसको देखते हुए महराजगंज, कुशीनगर और सिद्वार्थनगर जिले से सटे बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
हत्यारोपित दारोगा के घर पहुंची एसआइटी व एटीएस
जासं, मीरजापुर : कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दारोगा राहुल दुबे की तलाश में शनिवार को कानपुर एसआइटी व वाराणसी एटीएस उसके घर मीरजापुर देहात कोतवाली के मिश्र पचेरी गांव में पहुंची। आरोपितों से पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
दैनिक जागरण की खबर मीनाक्षी के वाटसएप स्टेटस पर
मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को हत्यारोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह व दारोगा अक्षय मिश्रा की गिरफ्तारी की जानकारी रविवार को दैनिक जागरण के माध्यम से हुई। दैनिक जागरण के डिजिटल संस्करण पर खबर पढ़ने के बाद मीनाक्षी गुप्ता ने उसे अपने वाट्सएप के स्टेटस पर लगा लिया। उन्होंने इसे ट्वीट भी किया। मनीष हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह व दारोगा अक्षय मिश्रा को रविवार शाम पांच बजे गोरखपुर की पुलिस टीम ने देवरिया बाई पास से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपितों के गिरफ्तारी की पहली ब्रेकिंग दैनिक जागरण ने शाम 5.57 पर ही चला दी थी। दैनिक जागरण ने शाम 6.12 बजे इसकी पूरी खबर भी डिजिटल पर चला दी। मीनाक्षी को जैसे ही दैनिक जागरण के माध्यम से दोनों मुख्य हत्यारोपितों के गिरफ्तारी की सूचना मिली, उन्होंने अपना वाट्सएप स्टेटस बदलकर दैनिक जागरण की खबर लगा ली। उन्होंने इसे ट्वीट भी किया है।