24 November, 2024 (Sunday)

Facebook, WhatsApp और Instagram फिर डाउन, एक हफ्ते में दूसरी बार हुई ऐसी घटना, जानिए वजह

Facebook, WhatsApp और Instagram जैसी सर्विस का ठप होना एक फैशन की तरह हो गया है। बता दें कि अभी एक हफ्ता नहीं हुआ है कि जब Facebook, Instagram और WhatsApp की सर्विस दुनियभर में 6 घंटों तक बाधित रही थी। इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से Facebook, WhatsApp और Instagram दो घंटें के लिए बंद हो गयी थी। यह घटना बीते शुक्रवार की है। बता दें कि Facebook, Instagram और WhatsApp के डाउन होने की घटना 21.30 GMT यानी भारतीय समयानुसार शनिवार की सुबह करीब 2 बजे हुई, जिसे 6 बजे तक फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में भारत जैसे देशों में Facebook, Instagram और WhatsApp के डाउन होने का कम असर देखा गया है।

Facebook ने दी सफाई

पिछली बार की तरह ही Facebook ने एक बार फिर से सर्विस डाउन होने के चलते यूजर्स से माफी मांगी है और कहा कि उसकी तरफ से प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में यूजर्स दोबारा से Facebook, WhatsApp और Instagram को पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

DownDetector रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार देर रात यूजर्स को Facebook, WhatsaApp और Instagram के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है।

क्या रही वजह 

एक्सपर्ट की मानें, तो Facebook, WhatsApp और Instagram के डाउन होने की वजह Border Gateway Protocal (BGP) है। BGP इंटरनेट कई नेटवर्क का एक नेटवर्क होता है. BGP एक मैकेनिज्म होता है, जो इन नेटवर्क को आपस में जोड़े रखने का काम करता है। लेकिन अगर BGP काम नहीं करेगा, तो इंटरनेट राउटर को पता नहीं लगेगा कि आखिर उसे क्या करना है। ऐसे में इंटरनेट काम करना बंद कर देगा। राउटर्स काफी बड़े होते हैं, जो अन्य राउटर को अपडेट करने के साथ नेटवर्क पैकेट को आखिरी सोर्स तक डिलीवर करने का काम करते हैं। अगर किसी मामले में फेसबुक की तरफ से नेटवर्क को नहीं बताया गया कि आखिर उसे क्या करना है, तो इस स्थिति में Facbook सर्विस बाधित हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *