25 November, 2024 (Monday)

IPL playoffs: आज शाम होगा दिल्ली और बैंगलोर की किस्मत का फैसला, तय होगी प्लेऑफ की दूसरी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 55वें मुकाबले पर आज सबकी नजर रहेगी। टूर्नामेंट में टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अबुधाबी में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए खेलेंगी। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वह सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि हारने वाली टीम को मंगलवार होने वाले मुकाबले पर निर्भर करना होगा।

13वें सीजन की शानदार शुरुआत कर लगातार टॉप तीन में बने रहने वाली दिल्ली और बैंगलोर की टीमों के उपर अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जंग होने वाली है। इस मुकाबले के बाद एक टीम तो पहले क्वालीफायर में जगह पक्की करेगी जबकि दूसरी टीम पर बाहर होने का खतरा मंडराएगा।

इस वक्त दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों के पास 14-14 अंक हैं। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है क्योंकि इस मैच के बाद अब दोनों के पास कोई लीग मुकाबला नहीं होगा। हालांकि दोनों ही टीमों का नेट रन रेट माइनस में है फिर भी मुकाबले में बैंगलोर की स्थिति बेहतर है क्योंकि उसका नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है।

हारने वाली टीम का क्या होगा

दिल्ली और बैंगलोर के इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसको मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के भरोसे रहना होगा। हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट इन दोनों ही टीमों से बेहतर है लिहाजा जीत हासिल करने के बाद 14 अंक के बाद भी टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

आज दिल्ली और बैंगलोर की टीम में जिसे भी हार मिलेगी उसके अंतर पर सबकुछ निर्भर करेगा। करीबी हार हुई तो टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का मौका होगा। कोलकाता की टीम ने आखिरी मुकाबले में राजस्थान को मात देकर अपनी उम्मीद बचाए रखी है।

प्लेऑफ की दौड़ में कितनी टीमें

मुंबई टॉप पर है और उसका पहला स्थान पक्का है। अब पंजाब, चेन्नई और राजस्थान की टीम दौड़ से बाहर हो चुकी है। दिल्ली और बैंगलोर के बीच मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर रहेगी। बाकी की दो जगह के लिए हैदराबाद, कोलकाता और आज का मुकाबला हारने वाली टीम के बीच नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। हैदराबाद अगर मुंबई को मंगलवार को हरा देती है तो फिर कोलकाता और आज का मैच हारने वाली की टीम के बीच फैसला होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *