19 November, 2024 (Tuesday)

अलीगढ़ के अकराबाद कांड में नार्को के आवेदन पर आज होगी सुनवाई

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पांच संदिग्धों लोगों का नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में किए गए आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने संदिग्ध लोगों को पक्ष रखने के लिए बुलाया था। इधर, आगरा की एफएसएल टीम को क्राइम सीन री-क्रिएट करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों की राय के लिए पुलिस ने रिमाइंडर भेज दिया है।

यह है मामला

नौ सितंबर की सुबह अकराबाद के एक गांव में बाजरा के खेत में 18 साल की युवती का शव घर से करीब सौ मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला। अनुसूचित जाति की युवती की हत्या की सनसनीखेज घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती के पास मोबाइल फोन भी था। लेकिन, वह नहीं मिला। हालांकि शुरुआत में एक युवक का नाम भी सामने आया। लेकिन, पूछताछ में पुलिस को ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला, जो साबित करे कि हत्या उसी युवक ने की। इसके अलावा पुलिस 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला

हत्या उसी युवक ने की। इसके अलावा पुलिस 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक कुछ अपनों पर ही गहरा गया। लेकिन, पूछताछ में सहयोग न मिलने के चलते यहां भी कोई सफलता नहीं मिली।

नार्को टेस्‍ट पर सुनवाई आज

इधर, स्वजन ने शहर में घंटाघर स्थित पार्क में धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने 20 दिन का समय लेकर जैसे-तैसे धरना को खत्म कराया। अब पुलिस ने संदिग्ध लोगों का नार्को टेस्क कराने का फैसला लिया है। सीओ सुमन कनौजिया के मुताबिक, पांच संदिग्ध लोग चिह्नित किए गए हैं। इनका नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया गया है। इस पर पांच अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन, संदिग्धों के न आने के चलते स्वीकृति नहीं मिल सकी। अब शुक्रवार को सुनवाई होनी है। स्वीकृति मिलने के बाद नार्को टेस्ट कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *