महोबा में आरोपित दारोगा व सिपाही की जमानत याचिका पर 21 को होगी सुनवाई
क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में आरोपित बर्खास्त सिपाही अरुण यादव, तत्कालीन दारोगा देवेंद्र शुक्ला की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ा कर 21 अक्टूबर तय की गई है। इसके पूर्व भी आरोपितों की जमानत याचिका पर तारीखें बढ़ाई जा चुकी हैं। आरोपित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की तलाश में महोबा की दो टीमें राजस्थान भेजी गई थीं। आरोपित के खिलाफ कारोबारी मौत मामले में कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है, अब दूसरी कुर्की की कार्रवाई भ्रष्टाचार मामले में होनी है। इसमें जांच अधिकारी को कोर्ट से अनुमित मिलने का इंतजार है।
दिवंगत कारोबारी के बड़े भाई विजय त्रिपाठी ने बताया कि बड़े भाई रविकांत गुरुवार को प्रयागराज कोर्ट गए थे। उन्होंने फोन से दी जानकारी में बताया कि आरोपित दारोगा व सिपाही की जमानत याचिका पर उच्चन्यायालय में बहस हुई । बहस पूर्ण न हो पाने पर बहस जारी रखने के लिए 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। वैसे इससे पूर्व कई बार जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी थी। भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित आईपीएस की पकड़ के लिए महोबा से दो टीमों को राजस्थान भेजा गया है। वहीं इस मामले में कोर्ट की अनुमति मिलते ही कुर्की की कार्रवाई होगी। इसके लिए कोर्ट में पत्र दिया जा चुका है।