26 November, 2024 (Tuesday)

11 सूत्रीय माँगो को लेकर प्रधानो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा

( सिद्धार्थनगर ) विकास खण्ड बढ़नी कार्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधानो ने 11 सूत्रीय माँगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
एडीओ पंचायत को सौपा ।
मंगलवार को विकास खण्ड प्रांगण में बढ़नी ब्लाक  ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौबे उर्फ बब्लू चौबे के नेतृत्व में ग्राम प्रधानो ने 11 सूत्रीय माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत अवधेश कुमार श्रीवास्तव को सौपा। एडीओ पंचायत को सौपे ज्ञापन में ग्राम प्रधानो ने माँग की है।
कि ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र कार्यदायी संस्था बनाकर सम्बन्धित पंचायत क्षेत्र में होने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायतों से ही कराये जाय ,  सभी बड़े जनप्रतिनिधियो की तरह ग्राम प्रधानो को प्रतिमाह 25 हजार वेतन उनके खाते में सीधे भेजा जाय न कि राज्य वित्त , पंचायत की निधि पाँच गुना बढ़ाई जाय , ग्राम प्रधानो की माँग पर प्रथम वरीयता क्रम में उनका शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाय , मनरेगा में कच्चा पक्का कार्य ग्राम पंचायत की आवश्यकतानुसार हो न कि साठ चालीस के रेशियो में , मनरेगा में प्रयुक्त मैटेरियल का रेट बढ़ाया जाय , ग्राम प्रधानो को यह अधिकार मिले कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी की गलती पर उसका वेतन रोक सके , ग्राम प्रधानो का नि : शुल्क पचास लाख का बीमा कराया जाय , सांसद विधायक की तरह ग्राम प्रधानो को भी प्रदेश में ट्रेन व बस में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाय  आदि का उल्लेख किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन ने ज्ञापन पत्र में अनुरोध करते हुए लिखा है कि यदि 15 दिवस के अन्दर माँगे नहीं मानी गयी तो अन्यथा की दशा में संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु तैयार है। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रधान संगठन के ब्लाक महांत्री दिलीप पाण्डेय , प्रवक्ता विजय पाठक , राधेश्याम शर्मा , रिंकू चौधरी , मुस्तफा , अलीमुल्ला , राजू जोगी , लाल सिंह , भोला प्रसाद , इम्तियाज़ अहमद उर्फ पप्पू भाई , अनिल पाण्डेय , जाकिर हुसैन , वीरेन्द्र जायसवाल , पूरन मल , यशोदानन्द मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *