सऊदी अरब से ससुर ने रुपये नहीं भेजे तो दे दिया तीन तलाक,विवाहिता को पीटा भी
मेरठ में ढाई लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल न मिलने पर पति ने दो साल का रिश्ता तीन तलाक बोलकर खत्म कर दिया। विवाहिता ने विरोध किया तो ससुरालियों ने बेइज्जत करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। उसने थाना स्तर पर भी ससुरालियों के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को विवाहिता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम लोहिया निवासी रुकैया की शादी वर्ष 2019 में ग्राम रुहास निवासी शारिक पुत्र हसमत से हुई थी। दंपती के एक बेटा है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। कई बार विवाहिता के मायके वालों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उनकी प्रताडऩा बंद नहीं हुई। विवाहिता के पिता सलीम सऊदी अरब में नौकरी करते हैं।
विवाहिता की पिटाई
आरोप है कि शारिक विवाहिता के पिता से ढाई लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग कर रहा था। जिसके लिए उसने दो माह का समय दिया था। समय पूरा होने पर पहले ससुरालियों ने विवाहिता की पिटाई की, उसके बाद शारिक ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दौराला थाने में विवाहिता ने तहरीर दी थी। उसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत सुन रहे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। महिला के मामले की जांच सीओ दौराला को सौंपी गई है।
होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर मोड़ पर होटल के अंदर मंडप स्वामी और होटल मालिक में फायरिंग हो गई। इसमें मंडप स्वामी के साथी प्रापर्टी डीलर और होटल स्वामी को गोली लग गई। दोनों घायलों को पुलिस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि डेढ़ लाख के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
लेनदेन की बात पर मारपीट
नरहेड़ा गांव निवासी मुजीब का अलीपुर मोड़ पर होटल है। शुक्रवार की रात मंडप स्वामी असद निवासी तिरंगा गेट नौचंदी अपने रिश्तेदार आदिल निवासी सोहराब गेट के साथ होटल पर पहुंचा। असद का कहना है कि मुजीब पर उसके डेढ़ लाख रुपए बकाया हैं। रकम लेने के लिए ही वे मुजीब के होटल पर पहुंचे थे। पहले सभी ने एक साथ खाना खाया। उसके बाद मुजीब से पैसे को लेनदेन को लेकर बातचीत शुरू हो गई। मुजीब ने रकम देने से इन्कार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
अफरा-तफरी मची
दोनों पक्षों के लोगों में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी, जिसमें एक गोली आदिल के हाथ में लगी जबकि दूसरी गोली मुजीब के पेट में लग गई। दो लोगों को गोली लगने के बाद होटल पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही यूपी 112 को सूचना दी गई। पीआरवी और खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर खरखौदा संजय शर्मा का कहना है कि डेढ़ लाख के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में फायरिंग हुई। पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है । फायरिंग करने वाले हमलावरों को पकडऩे के लिए दबिश दी जा रही है।
इनका कहना है
होटल के अंदर फायरिंग होने से दो लोगों को गोली लगी है। घायलों को हापुड़ रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।