राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 अक्टूबर तक जमा करें फीस
राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट predeled.com के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार बीते दिन यानी कि कल से 30 सितंबर 2021 से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 अक्टूबर 2021 तक है। वहीं च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से 3000 रुपये की राशि का भुगतान करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें, काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं।
Rajasthan Pre D.El.Ed 2021 Counselling: राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग करने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
राजस्थान प्री डीएलएड की आधिकारिक साइट predeled.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन या लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार पुष्टि पेज को डाउनलोड करें।आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।