26 November, 2024 (Tuesday)

बाइस में बाइसिकल की सरकार बनेगी – धीरेंद्र

( सिद्धार्थनगर )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अगुवाई में प्रदेश का युवा 2022 में बाइसिकल की सरकार बनाने जा रहे हैं। देश एवं प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार एवं छात्र सबसे अधिक परेशान मौजूदा बीजेपी सरकारों में हो रहा है।
यह बांते मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव धीरेन्द्र प्रताप यादव धीरु ने कहीं। वह गुरुवार को यूथ ब्रिगेड जिला इकाई के तत्वावधान में सपा जिला कार्यालय पर अपने अभिनंदन समारोह बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा कर्मियों से यह सरकार काम चला रहीं हैं। जिससे शिक्षा मित्र एवं पढ़े लिखे बेरोजगार दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है। यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनते सरकारी नौकरियों की भर्ती खोल दिया जाएगा। इसके साथ शिक्षा मित्रों को 12 घंटे के अंदर सहायक अध्यापक का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर पुलिस, लेखपालों की भर्ती भी होगा। 300 यूनिट बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। यूथ ब्रिगेड के सभी साथियों से अपील है कि विधान सभा, ब्लॉक कमेटी का बैठक के माध्यम से बूथों पर जाकर वोट बढ़ाने का काम करें। भाजपा सरकार सरकारी मशनरी के बूते सपाई सर्मथक वोटरों के नाम कटवाने में लगी है। बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जावेद खान व संचालन महासचिव अमित यादव ने किया। पूर्व विधायक विजय पासवान, नागेंद्र नाथ चौबे, जोखन चौधरी, घनश्याम जायसवाल, विजय यादव, शकील शाह, हरिशंकर त्रिपाठी, अनिल यादव, फिरोज आलम, शिव पूजन लोधी, चंचल रावत, पंकज निषाद, डाक्टर प्रमोद चौधरी, डाक्टर विकास यादव  व अनीश अहमद आदि ने संबोधित किया। नूर आलम, अब्दुल कलाम, इकबाल अहमद, उमेश चंद्र यादव, अजय चौरसिया, शैलेंद्र, राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र, अंकित, संचित यादव, विश्वभर श्रीवास्तव, कलाम सिद्दीकी, समाज, अब्दुल रहमान, अख्तर, अनीश आलम व चंद्रजीत यादव आदि ने फूल माला पहनाकर प्रदेश सचिव नागरिक अभिनन्दन किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *