बागपत के खेकड़ा में दीवार तोड़कर दुकान से 15 लाख के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी भी चोरों ने किए बंद
खेकड़ा में मोबाइल की दुकान से चोरों ने 15 लाख रुपये के मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। उन्होंने वारदात को मंगलवार रात को किसी समय बराबर की जर्जर दुकान की दीवार तोड़कर अंजाम दिया। सुबह पहुंचे दुकानदार को मामले की जानकारी हुई। दुकानदार से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
यह है मामला
खेकड़ा के पाठशाला मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के पास औरंगाबाद मोहल्ला निवासी अक्षय और लक्ष्य गुप्ता की स्कॉर्पियन ट्रेडर्स के नाम से मोबाइल की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर दोनों भाई घर गए थे। रात को किसी समय बराबर की जर्जर दुकान की दीवार तोड़कर चोर मोबाइल की दुकान में घुस गए। सुबह अक्षय दुकान पर पहुंचे तो दुकान से सभी मोबाइल गायब मिलने पर उसके पैर तले से जमीन खिसक गई। जानकारी मिलने पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित के मुताबिक दुकान से करीब 15 लाख के मोबाइल व नकदी चोरी हुई है। पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। हैरत कि बात है कि दुकान पर लगे सीसीटीवी भी चोरों ने बंद कर दिए थे। डीवीआर में कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली। लक्ष्य ने कोतवाली पर तहरीर देकर चोर को पकड़कर माल बरामद करने की मांग की। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। उधर, घटना से व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है पुलिस को जल्द से जल्द मामले का राजफाश करना चाहिए।