ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग से बढ़ती है वाहनों के दुर्घटना की सम्भावना – एआरटीओ वाहन चालकों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
( सिद्धार्थनगर )। परिवहन विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021″ के दूसरे दिन शनिवार कोे स्थानीय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सभी बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए टैम्पो-टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गुड्डू शुक्ला ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, माल वाहनों में ओवर लोडिंग न करने की सलाह दी। सनवर अली, सभासद द्वारा जनसाधारण से अपील की गयी कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। राजेन्द्र प्रसाद, यात्री कर अधिकारी ने कहा कि चार पहिया वाहन चालक एवं उस पर सवार लोग सीट बेल्ट अवश्य बांध कर चलें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें। इसी क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ल द्वारा वाहन चालकों से अपील किया गया कि वे नियमित अपने आँखों का चेकअॅप कराते रहें तथा नेत्र चिकित्सक के परामर्श का अनुपालन करें। यात्री वाहनों के चालक अनुमन्य सवारियों से अधिक सवारियों को न बैठायें, ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग से वाहनों के दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक रहती है। तदोपरान्त उपस्थित बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को धन्यबाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान एआरटीओ कार्यालय के अरविन्द कुमार वर्मा, मिन्हाजुल होदा, अजय सिंह, रघुवर यादव, मनोज शर्मा सहायक लेखाकार तथा कार्यालय व प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहें।