गरीब कल्याण दिवस का किया गया आयोजन रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र
( सिद्धार्थनगर )/विकास खण्ड नौगढ़ में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सांसद श्री पाल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त विकास खण्डो पर एक साथ गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागो द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में स्टाल लगाकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। सांसद जी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अपना गोल्डेन कार्ड बनवाकर रू0 5.00 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। सांसद पाल द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को स्वकृति पत्र दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अन्तर्गत, राशन कार्ड, सी0सी0एल0, दिव्यांग पेशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
विकास खण्ड नौगढ़ में उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, खण्ड विकास अध्धिकारी नौगढ़ संगीता यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष गंगा मिश्रा आदि उपस्थित थे।