पीएम मोदी ने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं करने वाले उम्मीदवारों को दिया यह संदेश, पढ़ें अपडेट
UPSC Exam 2020 Final Results: संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission, UPSC) ने बीती शाम यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। नतीजों में बिहार के शुभम कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है, जबकि जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। अंकिता जैन, यश जालुका और ममता यादव क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इसी मौके पर पीएम मोदी ने उम्मीदवारों को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी संदेश दिया, जो यूपीएससी परीक्षा को पास नहीं कर पाए। उन्होंने इन उम्मीदवारों के लिए कहा कि, ‘वो युवा मित्र जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की मैं कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। अभी और प्रयास आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है। आप आगे अपने जीवन में जो कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं उसके लिए शुभकामनाएं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वालों को बधाई। पब्लिक सर्विस में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर की प्रतीक्षा है।
बता दें कि यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी। वहीं आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया गया था।इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’) में चयन के लिए साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण 2 अगस्त से 22 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया गया था। इसके बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।