केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज करेंगे केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन अधिकारियों ने किया उद्घाटन की तैयारियों का निरीक्षण
( सिद्धार्थनगर )।नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर का उद्घाटन बृहस्पतिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आगमन पर गाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि केंद्रीय विद्यालय में उद्घाटन के अवसर पर सिलापट के अनावरण के समय कम से कम छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे। प्रयोगशाला में पूर्ण रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बच्चों के डेस्क को लाइन से करने, उपचार कक्ष में बेड व मेडिकल किट की व्यवस्था, डस्टबिन, बच्चों के पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था करने का निर्देश प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय को दिया गया। जिलाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, पीडी संत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण एजेंसी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के जनसभा कार्यक्रम स्थल पर मंच का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मंत्री जी के कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया का जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया।