सिर्फ नेटफ्लिक्स नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ होगी कंगना रनोट की फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म ‘थालइवी’ 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वहीं इसी बीच कंगना के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज़ सामने आ रही है। कोविड को देखते हुए जो लोग अब भी सिनेमाघरों में जाने से कतरा रहे हैं, उनके लिए अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। वो भी एक नहीं दो प्लेटॉफर्म्स पर। ऐसा पहली बार होगा जब किसी हिंदी फिल्म को एक साथ दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जा रहा है।
बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक ‘थलाइवी’ को नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि ओटीटी पर रिलीज़ होने की तय तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। खबर के मुताबिक ‘थालइवी’ के राइट्स 55 करोड़ में बिके हैं।
कंगना ने महाराष्ट्र सरकार से की ये अपील…
महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद होने की वजह से ‘थलाइवी’ को राज्य में रिलीज़ नहीं किया जाएगा। ऐसे में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार से ये अपील की है कि वो सिनेमाघरों को खोल देें, वैसे ही सिनेमाघरों को फिल्में न रिलीज़ होने की वजह से इतना नुकसान हो रहा है। हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि सिनेमाघर खोल दें और मरती हुई फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर व्यवसाय को बचा लें।’
आपको बता दें कि बीते साल कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी की थी। वहीं बात करें फिल्म थलाइवी की तो यह पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, मगर देश में कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे, लिहाजा फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब फिल्म को 10 सितंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उनकी यह फिल्म साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है।