यौन शोषण के खिलाफ नीति बनाएगा बीसीसीआइ, शीर्ष परिषद की बैठक में ये मुद्दा होगा सबसे अहम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के शीर्ष परिषद की नौवीं बैठक 20 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगी। इसमें आगामी 2021 टी-20 विश्व कप, घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे और यौन शोषण को रोकने सहित आठ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होगी। इनमें सबसे प्रमुख यौन शोषण माना जा रहा है क्योंकि बीसीसीआइ ने अभी तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिए कोई नीति नहीं बनाई थी।
बीसीसीआइ के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद बोर्ड ने आंतरिक समिति बनाई। जौहरी को आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। पिछली बार 20 जून को हुई बैठक में भी कोरोना महामारी के कारण प्रभावित 2020-21 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी बात की जाएगी। पहली बार पिछले साल रणजी ट्राफी नहीं खेली गई जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। बोर्ड ने मुआवजे का पैकेज तैयार करने के लिये एक कार्यसमूह का गठन किया था लेकिन उसकी अभी तक बैठक नहीं हुई है। उसकी बैठक शीर्ष परिषद की बैठक से पहले होगी और क्रिकेटरों को उम्मीद है कि जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा।
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के आगामी सत्र 2021-22, अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 2021-22, राज्य क्रिकेट संघों द्वारा दो वर्ष से अधिक पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर सब्सिडी दावों पर चर्चा और किसी अन्य कार्य पर विचार करना, जिसे अध्यक्ष कार्यसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक समझते हैं, इन सभी विषयों पर भी शीर्ष परिषद की बैठक में चर्चा होगी। ये बैठक घरेलू खिलाड़ियों के लिहाज से काफी अहम समझा जा रहा है क्योंकि इसके माध्यम से जो निष्कर्ष निकलेगा उससे घेरलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी जो पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।