24 November, 2024 (Sunday)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- विराट कोहली ने भारतीय टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि कप्तान विराट कोहली ने टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया। इंजमाम ने साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 191 रन पर आलआउट होने के बाद वापसी की उसके बाद उसे इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए।

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “जिस तरह से भारतीय टीम खेली है, विशेषकर विदेश में, उन्हें श्रेय दिय जाना चाहिए। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर आलआउट हुई और जिस तरह उसने अगले चार दिन खेला उसके लिए टीम को श्रेय जाता है।” भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था और तीसरा टेस्ट मैच गंवा दिया था, जिसमें टीम 100 रन से पहले ढेर हो गई थी। यहां तक कि चौथे मैच की पहली पारी भी अच्छी नहीं रही।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, “जब टीम उस समय जीतती है जहां एक समय उसे जीत का दावेदार नहीं माना जाए तब कप्तान का योगदान काफी अहम होता है। कोहली ने टीम को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया। उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है, लेकिन कोहली ने ओवल में टीम को अच्छे से मैनेज किया। 191 रन पर आलआउट होने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं गिरा। कप्तान की शारीरिक भाषा टीम में झलकती है।”

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन पर आलआउट कर यह मैच जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा। अगर भारत आखिरी मैच जीतता है तो फिर सीरीज 3-1 से भारत के नाम होगी। मुकाबला ड्रा होने की स्थिति में भी ट्राफी पर कब्जा भारत का होगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *