01 November, 2024 (Friday)

Jio, Airtel और Vi के 84 दिन वाले किफायती रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा हाई-स्पीड डेटा

Jio, Airtel Vi Recharge Plans: रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। तीनों टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए किफायती रिचार्ज प्लान बाजार में उतार रही हैं। इन सभी प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जा रही है। ऐसे में यदि आप अपने लिए अच्छे और किफायती डेटा प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए तीन कंपनियों के कुछ चुनिंदा और खास रिचार्ज पैक लेकर आए हैं। इनमें आपको 84 दिनों की समय सीमा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप का एक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान के बारे में…

Jio का 329 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो का यह बेस्ट सेलिंग प्रीपेड प्लान है। उपभोक्ताओं को इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डेटा मिलेगा। इसमें 1000SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्रीपेड प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioNews जैसे प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 84 दिन की है।

Airtel का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लान में 1000SMS मिलेंगे और यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम और फ्री कॉलरट्यून की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।

Vi का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में 84 दिन की समय सीमा मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता है। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को प्लान में Vi Movies और लाइव टीवी की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *