02 November, 2024 (Saturday)

शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर, Sensex ने पहली बार पार किया 57000 हजार का आंकड़ा, निफ्टी भी 17000 के करीब

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 226.93 अंक ऊपर 57,116.69 के स्तर पर था। यह अब तक का सर्वोच्‍च स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.50 अंकों की बढ़त के साथ 16,959.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार सोमवार को एक फीसद से भी ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। Sensex 765.04 अंक के उछाल के साथ 56,889.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 225.85 अंक की तेजी के साथ 16,931.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में BHARTIARTL, HCLTECH, TECHM, TCS, DIVISLAB जैसे शेयर निफ्टी क टॉप गेनर में शामिल है। वहीं TATAMOTORS, M&M, ONGC, HINDALCO जैसे शेयर निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है। इस महीने बाजार 13वीं बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है।

आज के प्रमुख शेयरों में टीसीएस, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, सन फार्मा, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

पिछले सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 321.99 अंकों की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर खुला। निफ्टी 103.30 अंकों की बढ़त के साथ 16,808.50 के स्तर पर खुला था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *