अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाक ने बदली रणनीति, कश्मीर पर नई साजिश रचने में जुटा
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद आतंकी अब फिर सिर उठा रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान कश्मीर पर नई साजिश रचने में जुट गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बदली रणनीति को अंजाम देने के लिए संसदीय समितियों को विश्वास में लेना शुरू कर दिया है। इन समिति सदस्यों को सेना के मुख्यालय में एक बैठक कर कश्मीर के मामले में ताजा हालात और बदली रणनीति की जानकारी दी जाएगी।
विपक्षी दलों का कहना है कि यह बैठक बंद कमरे में नहीं, संसद में होनी चाहिए। अफगानिस्तान में तेजी से हालात बदलने और क्षेत्रीय स्थिति में बदलाव के बाद पाक सेना के साथ यह पहली बैठक होगी। डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार संसद की कश्मीर कमेटी के साथ ही सीनेट और नेशनल असेंबली की रक्षा मामलों की स्थायी समितियों के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे।
यह बैठक कई घंटे चलने की संभावना है और इस बैठक में पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी सुरक्षा संबंधी जानकारी देंगे। सेना मुख्यालय पर बैठक करने पर विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आपत्ति जताई है। पार्टी के सीनेट सदस्य रजा रब्बानी ने मांग की है कि यह बैठक सेना मुख्यालय में नहीं, संसद में ही की जानी चाहिए। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से विपक्षी पार्टियां सरकार से संसद में पूरी जानकारी दिए जाने की मांग कर रही हैं।