Salman Khan की चेकिंग करने वाले CISF अधिकारी को न इस वजह से दंड मिला ना अवॉर्ड! अब सामने आया सच
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है जिसमें एक सीआईएसफ आधिकारी एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले भाईजान की चेकिंग करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खबर आई कि सलमान की चेकिंग करने के बाद एक प्रोटोकॉल नियम का उल्लंघन करने की वजह से अधिकारी को दंडित किया गया है और उनका फोन जब्त कर लिया गया। इस खबर के वायरल होने के बाद ख़ुद सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसे झूठ बताया। साथ ही ये भी बताया कि ASI सोमनाथ मोहंती को दंडित नहीं किया गया, बल्कि अवॉर्ड दिया गया है। लेकिन ये भी पूरा सच नहीं है, अब इस पूरे मामले पर ख़ुद DIG अनिल पांडे ने सच बताया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनिल पांडे ने कहा, ‘किसी ने एयरपोर्ट पर सलमान का वीडियो शूट कर लिया और ये चर्चा होने लगी कि जिस अधिकारी ने एक्टर को रोका था उन्होंने कोई टास्क पूरा कर लिया। लेकिन ऐसा नहीं है सोमनाथ ने सलमान को प्रोटोकॉल के तहत उनकी चेंकिंग करने के लिए रोका था। हर पैसेंजर को इस सिक्योरिटी चेकिंग से जाना पड़ता है। एएसआई को सलमान खान को रोकने की वजह से कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया है, बल्कि उन्हें आंतरिक तौर पर बेस्ट परफॉर्मर होने के नाते अवॉर्ड दिया गया है’।