25 November, 2024 (Monday)

इलेक्ट्रिक कार की रेंज को 30 फीसद तक बढ़ा सकते हैं आप, फॉलो करें ये आसान टिप्स

अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो सबसे जरूरी ये होता है कि उसकी रेंज अच्छी हो, अगर ऐसा ना हो तो इलेक्ट्रिक कार खरीदना घाटे का सौदा साबित होता है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी इलेक्ट्रिक कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको मैकेनिक के पास या फिर डीलरशिप पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आपको बस कुछ टिप्स फॉलो करने पड़ेंगे और इनकी मदद से ही माइलेज बढ़ाया जा सकता है।

चार्जिंग

कभी भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को डीप डिस्चार्ज ना करें इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है इसलिए हमेशा 20 फीसद बैटरी बचाने से पहले ही इसे चार्ज कर ले।

रख-रखाव

हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों का रख-रखाव ज्यादा नहीं होता है इसके बावजूद भी आपको हर दूसरे तीसरे हफ्ते इसे अच्छे से किसी एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए जिससे इसकी लाइफ बनी रहे।

स्पीड

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की स्पीड जितनी भी ज्यादा रखी जाएगी उसकी बैटरी उतनी ही जल्दी समाप्त होगी। यह ठीक उसी तरह है कि एक बैटरी से एक बल्ब को जलाने पर बैटरी देर तक चार्ज रहती है जबकि उसी बैटरी से अगर 4 बल्ब जलाया जाए तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको स्पीड का खास ख्याल रखना चाहिए और वाहन को इकोनॉमिक स्पीड में चलाना चाहिए।

ओवरलोडिंग से बचें

नोट: अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी इलेक्ट्रिक कार का माइलेज 10 से 30 फीसद तक बढ़ सकता है। हालांकि रेंज की समस्या इसके बाद भी ठीक ना हो तो आप प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *