28 November, 2024 (Thursday)

जनपद में एनडीआरएफ द्वारा तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय: आपदा से बचाव का प्रशिक्षण प्रारम्भ

( सिद्धार्थनगर ) जिलाधिकारी   के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक तहसील और ब्लॉक स्तरीय फ्रंटलाइन वर्कस का आपदा से बचाव का प्रशिक्षण  एन.डी.आर.एफ. द्वारा दिया जाएगा, पूरे कार्यक्रम का रूपरेखा जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के आपदा सलाहकार अनुपम शेखर तिवारी द्वारा तैयार कर लिया गया है, जिसका प्रारम्भ आज सदर तहसील नौगढ़ से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की संरचना एवं कार्यशैली के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, तत्पश्चात एन डी आर एफ के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए आपदा से पूर्व, दौरान और बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट बनाने का तरीका, सांप काटने पर दीये जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप आदि आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया।
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति  को प्राथमिक उपचार देने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताया गया।
इस कार्यक्रम को सदर तहसील नौगढ के एसडीएम  विकास कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *