नीट परीक्षा आवेदन में सिर्फ इन्हीं बदलावों की है अनुमति, एनटीए ने ओपेन की अप्लीकेशन करेक्शन विंडो
नीट (यूजी) 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों को अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन त्रुटि सुधार या संशोधन की छूट की दी है। इसके लिए एजेंसी ने नीट अप्लीकेशन करेक्शन विंडो बुधवार, 11 अगस्त 2021 से ओपेन कर दी है, जो कि 14 अगस्त 2021 की दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। ऐसे में जो उम्मीदवार अपने नीट यूजी 2021 अप्लीकेशन में सुधार या संशोधन करना चाहते हैं, वे निर्धारित आखिरी तारीख व समय तक परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें एनटीए द्वारा नीट यूजी आवेदन में त्रुटि-सुधार या संशोधन की सीमित मात्रा में अनुमति दी गयी है।
सिर्फ इन्हीं बदलावों की है अनुमति
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) दवारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – नीट (यूजी) 2021 सूचना विवरणिका के अनुसार उम्मीदवार पहले से सबमिट किये गये अप्लीकेशन में अपने व्यक्तिगत विवरणों में सिर्फ नाम, कॉन्टैक्ट / ऐड्रेस के डिटेल, कटेगरी, नेशनालिटी, पीडब्ल्यूबीडी स्टेटस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के डिटेल, जन्म-तारीख, आदि में ही संशोधन कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त नीट परीक्षा से सम्बन्धित विवरणों में क्वेश्चन पेपर के मीडियम (भाषा) और परीक्षा केंद्र के शहर में भी बदलाव कर पाएंगे।
नीट अप्लीकेशन करेक्शन के लिए फीस
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट (यूजी) 2021 अप्लीकेशन करेक्शन के लिए एनटीए द्वारा शुल्क लिया जाएगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यमों में कर पाएंगे। शुल्क का निर्धारण उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे संशोधनों से होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीट (यूजी) 2021 सूचना विवरणिका देखें।
नीट अप्लीकेशन करेक्शन के लिए हेल्पलाइन
साथ ही, एनटीए ने उम्मीदवारों की सहायता या किसी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है। उम्मीदवार एजेंसी द्वारा जारी फोन नंबर 011-40759000 पर कॉल करके या ईमेल आईडी neet@nta.ac.in पर ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।