02 November, 2024 (Saturday)

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया बोले, वायुसेना हाल की घटनाओं को देखते हुए अपनी क्षमताओं को रही है बढ़ा

भारतीय वायुसेना हाल की घटनाओं को देखते हुए अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही है। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक और गलवन घाटी में संघर्ष के बाद क्षमता बढ़ाने पर वायुसेना ज्यादा ध्यान दे रही है। इसके तहत ज्यादा सटीकता से लक्ष्य पर हमला करना, अपनी संपत्तियों की सुरक्षा करना और नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा हैं।

एक प्रमुख थिंक टैंक को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पश्चिमी और उत्तरी दोनों मोर्चो पर वायुसेना को बढ़त हासिल है। यह तेजी से जवाब दे सकती है और लक्ष्य को निशाना बना सकती है। वायुसेना में राफेल जेट के शामिल होने से अगले स्तर का परिचालन संबंधी बदलाव आया है। जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बारे में भदौरिया ने कहा कि वायुसेना इसको लेकर कई कदम उठा रही है। ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए अगली पीढ़ी के जैमर खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, यह हमला मुमकिन ही नहीं होता, यदि दो-तीन महीने बाद ऐसा प्रयास किया जाता।

वायुसेना की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए भदौरिया ने कहा कि परिदृश्य बदल चुका है और हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। पिछले महीने एक सेमिनार के दौरान चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि वायुसेना की भूमिका सिर्फ सहायक बल की है। इससे असहमति जताते हुए भदौरिया ने कहा था कि वायुसेना को बड़ी भूमिका निभानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए आपकों हवा में अपना दबदबा बनाना जरूरी है, अभियान तब तक सफल नहीं चला सकता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *